विकास कार्यो की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने 05 फरवरी से निकाली जाएगी विकास यात्रा
सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM
कलेक्टर श्री दुबे ने विकास यात्रा की तैयारियों के अधिकारियों को दिए निर्देश
प्रदेश सरकार द्वारा 05 फरवरी से पूरे प्रदेश में विकास यात्राएं आयोजित की जाएगी। जिले में भी विकास यात्राओं के आयोजन के संबंध में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में जिला अधिकारियों, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ तथा सीएमओ को दिशा-निर्देश दिए गए। जिले की सभी 521 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक ग्राम में तथा सभी 12 नगरीय निकायों के वार्डो में विकास यात्रा निकाली जाएगीं। कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में हुए विकास कार्यो की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए 05 फरवरी से जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में विकास यात्राएं निकाली जाएगीं, इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। विकास यात्राओं के लिए कलस्टर बनाते हुए रूट तैयार किए जाएं। विकास यात्रा से कोई भी ग्राम तथा वार्ड छूटे नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन विकास यात्राओं में मंत्रीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, हितग्राही भी शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि विकास यात्राओं के संबंध में प्रभारी मंत्री द्वारा विकासखण्ड स्तर पर बैठक ली जाएगीं तथा हितग्राहियों से भी चर्चा की जाएगी। इसके लिए भी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। विकास यात्राओं के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा शिलान्यास, भूमिपूजन सहित अन्य विकास कार्य भी किए जाएंगे। साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी भी नागरिकों को दी जाएगी तथा हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित जनपद सीईओ एवं नगरीय क्षेत्रों के लिए संबंधित सीएमओ प्रभारी रहेंगे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं सीएमओ भी शामिल हुए।