महंगाई डायन : हरी सब्जियों और दाल के दाम बढ़ने से बिगड़ा रसोई का बजट, लौकी टमाटर के भी बढ़े दाम
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
अब गरीब की थाली सब्जी से हो गई खाली । सब्जियों के आसमान छूते दामों ने आम गरीबों को परेशान कर दिया है। महंगाई पर नियंत्रण बेकाबू होने से लोगों में गहरा असंतोष बढ़ रहा है। गुरुवार को सलामतपुर सहित आसपास क्षेत्र में टमाटर के रेट 80 रुपए और आलू प्याज के रेट 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। यह रेट सुनकर ही लोग टमाटर आलू प्याज की ओर से मुंह फेर लेते हैं। फेरी लगाकर हरी सब्जियां बेचने वाले हाथ ठेले वाले भी अपने ठेलों पर टमाटर बहुत कम लेकर चलते हैं।क्योंकि उन्हें हर कोई नहीं खरीद पाता। इस सीजन में जो लौकी 10-15 रुपए प्रति किलो मिलती थी, वह अब 30 व 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है। बाजार में ऐसी कोई सब्जी नहीं है जो 40 रुपए से कम दामों पर मिल रही है।हरी सब्जी के रेट बढ़ने से पहले पांच रुपए का हरा धनिया मिल जाता था। अब धनिया की चंद पत्तियां 20 रुपए में भी नही मिल रही है।
सब्जी मंडी से ठेले तक पहुंचते ही दोगुने हो जाते हैं दाम...सब्जी मंडी में बिक रहीं विभिन्न सब्जियां थोक के मुकाबले फुटकर में लगभग दोगुनी कीमत पर बिक रही हैं। जब यह सब्जी ठेलों से घर पहुंचती है तो रेट दोगुना हो जाते हैं। कस्बे के भोपाल विदिशा मुख्यमार्ग, बस स्टैंड, रातातलाई रोड, बेरखेड़ी चौराहा, चौराहा, त्रिमूर्ति चौराहा, सलामतपुर हाट बाजार आदि क्षेत्रों में सब्जियां सबसे अधिक महंगी हैं। वहीं मोहल्ले कॉलोनियों में ठेले पर फुटकर सब्जियां भी मंहगी बिकती हैं।
ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ रही कमरतोड़ महंगाई--आम जनता की जेब पर बोझ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पहले सिर्फ प्याज के दाम ही बढ़े थे, लेकिन अब टमाटर सहित हर सब्जी के रेट हाई हो गए हैं। ना सिर्फ सब्जी बल्कि दाल के दाम भी बढ़ गए हैं। सब्जियों और दाल पर कमर तोड़ महंगाई में मध्यम वर्ग की रसोई पर खासा असर डाला है। जहां बारिश के मौसम में सब्जियों के उत्पादन में कमी आने से गरीब की थाली से हरी सब्जी गायब हो रही है। वहीं दिनों दिन बढ़ रही मंहगाई डायन के कारण दालों के रेट भी बढ़े हैं। कुल मिलाकर पूरी रसोई ही महंगी साबित हो रही है। इधर रसोईघर की महत्वपूर्ण वस्तु कही जाने वाली दाल की हालत भी बढ़ते हुए दामों के कारण पतली हो चली है। फुटकर बाजार में अरहर की दाल 180-190 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए है। वहीं सुपाच्य और पोषक तत्वों के रूप में उपयोग की जाने वाली मूंग की दाल भी 110 से 120 रुपए किलो चल रही है। इसके अलावा चावल 50-60 रुपए किलो और गेहूं भी दो से तीन सौ रुपए प्रति पांच किलो के दाम से बिक रहा है।