-655 किलोमीटर यात्रा का सफर एक माह में होगा पूरा 

सतीश मैथिल/अमर सिंह भदौरिया सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बा सांचेत से रामलला के दर्शन को नो सदस्यों का जत्था पैदल यात्रा पर निकला है। उनकी यात्रा एक माह में पूरी होगी। श्री रामजानकी मंदिर प्रांगण से यात्रा शुरू की। जिसमें सांचेत वासियों ने हार फूल माला पहनाकर सभी का स्वागत किया। इसके बाद यात्रा शिवमन्दिर, निसद्दीखेड़ा रोड पहुंची।इसके बाद यात्रा काल भैरव मंदिर प्रांगण से निकली। जिसमें तीन किलोमिटर दूर तक ग्राम के लोग उनके साथ-साथ चले। ग्राम निस्सद्दीखेड़ा तक पहुंच यात्रा में शामिल संतोष उपाध्याय और वरिष्ट पत्रकार बृजमोहन सेन ने बताया की राम मंदिर निर्माण के बाद रामलला के दर्शन की उत्सुकता से सराबोर होकर नो युवक और युवती रायसेन जिले के कस्बा सांचेत से 655 किलोमिटर तक पैदल यात्रा कर भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते हुए पैदल ही निकल पड़े है। तकरीबन 655 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा वह 30 दिन में पूरी कर भगवान श्री राम के मंदिर के दर्शन करेंगे। जिसमें संतोष उपाध्याय पत्नी माया उपाध्याय, मलखान सिंह पवैया पत्नी विनीता पवैया, लक्ष्मण सिंह जोनिया, शिक्षक बृजमोहन सेन, लक्ष्मीनारायण लोधी और महराज सिंह लोधी चांदपुर से साथ में उनकी धर्म पत्नी कस्बा सांचेत से आठ लोगों का जत्था अयोध्या धाम भगवान रामलला के दर्शन के लिए निकला था। लेकिन एक किलोमिटर दूर तक पहुंचे और साथ में जो लोग उनके स्वागत में चल रहे थे उनमें से लक्ष्मीनारायण का अचानक ही मन बन गया और वह भी सभी के साथ यात्रा पर निकल पड़े।मलखान सिंह पवैया ने बताया हम सभी हर दिन बिसराम मंदिर पर रुककर करेंगे और रास्ते में जो भी मंदिर मिलेंगे सभी मंदिर के दर्शन कर धर्म का लाभ लेकर आगे बड़ते चलेंगे।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र