वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षित पुनरीक्षण कार्यकम 2025 मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया।बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे, डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा, पीआरओ अनुभा सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर, कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी जावेद अहमद खान, मजहर कबीर उपस्थित रहे।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से चर्चा में  बताया कि आयोग के कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन उपरांत दावे एवं आपत्तियां 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक प्राप्त की जाएगीं। जिसमें 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आहार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र युवा मतदाताओं एवं छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े जाएंगे। साथ ही मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के संबंध में विलोपन की कार्यवाही तथा नाम, आयु, पिता, पति आदि में संशोधन की कार्यवाही भी की जाएगी। यह कार्यवाही बीएलओ द्वारा ऑफलाइन तथा वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर पोर्टल, एनव्हीएसपी, सक्षम एप आदि के माध्यम से ऑनलाईन किए जा सकते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प 9 तथा 10 नवम्बर और 16 तथा 17 नवम्बर 2024 को आयोजित किए जाएंगे। जिसमें बीएलओ द्वारा दावे-आपत्तियां प्राप्त की जाएगीं। इसके उपरांत फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र