अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

भारतीय लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की प्रक्रिया का अवलोकन करने मध्यप्रदेश आए फिलीपीन्स और श्रीलंका के डेलीगेशन ने विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्ग्त रायसेन जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दीवानगंज के बूथ क्रमांक 18 व 19 और ग्राम ढकना-चपना में मतदान केन्द्र क्रमांक-56 का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। डेलीगेशन के सदस्यों का मतदान केन्द्रों पर तिलक लगाकर तथा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री द्वारा फिलीपीन्स और श्रीलंका के डेलीगेशन को मतदान प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। फिलीपीन्स के श्कमीशन ऑन इलेक्शन्सश् की एसोसिएट कमिश्नर सोकोर्रो बी. इंटिंग के नेतृत्व में 3 सदस्यीय डेलीगेशन में डायरेक्टर सेलिया बी. रोमेरो एवं एग्जीक्युटिव असिस्टेंट लेसली एन सी. कॉनक्विला शामिल रहीं। इसी तरह श्रीलंका के श्प्रेसीडेंशियल कमीशन ऑफ इन्क्वायरी टू मेक रिकमंडेशन्स फॉर इलेक्शन लॉ रिफार्म्सश् के चेयरमैन जस्टिस वीवेज प्रियसथ गेरार्ड डेप के नेतृत्व में 8 सदस्यीय डेलीगेशन में कमीशन मेम्बर सुंथारम अरूमैनायाहम, कमीशन मेम्बर अलीसंदारालेज सेनानायके, कमीशन मेंबर अहमद लेब्बे मोहम्मदD सलीम, कमीशन मेंबर निमालका फर्नान्डो, कमीशन मेंबर विथारानागे दीपानी सामंथा रॉडरिगो, कमीशन मेंबर एलन करमाइकल वेरे तंबिनायागम डेविड सहित कमीशन सेकेट्री माधवा देवासुरेन्द्र शामिल रहे। भ्रमण के दौरान एसडीएम पीसी शाक्या, सांची जनपद सीईओ बंदू सूर्यवंशी तथा नायब तहसीलदार नियती साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM