-सलामतपुर पुलिस ने किया मर्ग का मामला कायम

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शनिवार सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ईंट भट्ठा मज़दूर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मर्ग का मामला कायमकर जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गीदगढ़ में सुरेंद्र ठाकुर के ईंट भट्ठे पर मंगी आदिवासी ईंट बनाने का काम करता था। शुक्रवार को सुरेंद्र ठाकुर ने उसे दस हज़ार रुपए दिए थे। जिसमें से पांच हज़ार रुपए उसने किसी को दे दिए थे। और तब से ही मंगी आदिवासी का कुछ पता नही चल रहा था। शुक्रवार सुबह गीदगढ़ गांव के पास रेलवे लाईन के खंबा नम्बर 857/13 के नज़दीक किसी व्यक्ति का शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त मंगी आदिवासी निवासी गली नम्बर 1 कोकता भोपाल के रूप में हुई। पुलिस को मृतक की जेब से 3700 रुपये भी नगद रखे हुए मिले हैं।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28