धान की बंपर आवक से सलामतपुर कृषि उपज मंडी गुलजार, कीमत सही नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी
-सोमवार को विदिशा बैरसिया सहित आसपास क्षेत्र के किसान पहुंचे धान बेचने
-150 ट्राली पहुंची उपजमंडी सलामतपुर में
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले की सलामतपुर उप कृषि उपज मंडी में इन दिनों धान की बंपर आवक हो रही है। मंडी परिषद पूरी तरह से धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से गुलजार हो गई है। स्थानीय किसानों के साथ-साथ भोपाल और विदिशा जिलों के किसान भी अपनी फसल बेचने यहां पहुंच रहे हैं। सोमवार को दोपहर 2 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 150 ट्रालियां मंडी में पहुंच चुकी थीं। हालांकि, धान के रेट को लेकर किसानों में भारी मायूसी देखी गई।
मंडी में 1 दिन पहले ही किसानों ने जमा लिया डेरा--क्षेत्र में इन दिनों धान की बंपर आवक देखी जा रही है। सिर्फ रायसेन जिले के ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी किसान अपनी उपज लेकर सलामतपुर उपमंडी पहुंच रहे हैं। रविवार का दिन होने के बावजूद मैदान में ट्रॉलियों की कतारें देखी गईं। किसान सोमवार को उपमंडी खुलते ही अपना नंबर सुनिश्चित करने के लिए एक दिन पहले से ही यहां डेरा जमाए हुए थे। बढ़ती ठंड के बीच किसानों ने रात मैदान में ही गुज़री। ताकि सुबह उनकी फसल की तुलाई में देरी न हो। वहीं किसानों ने बताया कि सर्दी से बचने के लिए घर से कंबल लेकर आए हैं ट्रॉली के ऊपर ही रात गुजारेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि धान के रेट भी दिन पर दिन कम हो रहे हैं जिससे किसानों को काफी परेशानी आ रही है।
कीमत कम मिलने से किसान मायूस--दीवानगंज और सेमरा से पहुंचे किसानों ने बताया कि धान का भाव 2500 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है, जो उनकी मेहनत और लागत के हिसाब से बहुत कम है। किसानों का कहना है कि यह रेट उनकी मजदूरी और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। सोजना गांव से आए किसान राहुल मीणा ने बताया कि एक एकड़ जमीन पर धान की खेती में लगभग 30,000 का खर्च आता है। ऐसे में 2500-2600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है जिससे वे भारी नुकसान झेलने को मजबूर हैं।
एमएसपी सुनिश्चित करना चाहिए--किसानों का कहना है कि सरकार को इस समस्या का संज्ञान लेना चाहिए और उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करना चाहिए ताकि उन्हें उनकी मेहनत का सही दाम मिल सके। धान की आवक जारी रहने और किसानों की नाराजगी के बीच अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन और सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाते हैं।
इनका कहना है।
सोमवार को लगभग 150 ट्राली धान उपजमंडी में बिकने के लिए आईं थी। किसान विदिशा , बैरसिया सहित आसपास क्षेत्र से धान लेकर आए थे। 2400 रुपये से 2705 रुपए की कीमत पर व्यापारियों द्वारा धान खरीदी गई है
वीनेन्द्र सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक उपजमंडी सलामतपुर।