वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

नगर में पांच दिवसीय दीपावली पर्व को लेकर खरीददारी के लिए बाजार सजकर गुलजार हैं।बाजार बिजली की रंगबिरंगी झालरों से लेकर रंग रोगन पशुओं ग्रह सजावट पटाखे मिठाइयों कपड़ों देशी दिए की खरीददारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है।

खरीदारी का शुभ मुहूर्त--ज्योतिषियों के अनुसार खरीदारी के लिए मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर डेढ़ बजे से तीन ओर सायं छह से साढे़ सात बजे के बीच सबसे अच्छा मुहूर्त है। इस मुहूर्त में सोना, चांदी, पीतल, तांबा झाड़ूओं दीवाल घड़ी को खरीदना शुभ माना गया है। धनतेरस का पर्व 30 अक्टूबर को दोपहर 1.15 बजे तक रहेगा। इस पर्व के दौरान त्रिपुष्कर योग बनने में खरीदारी करना बहुत शुभ रहा। इस योग में की गई खरीदारी से चीजों में तीन गुना वृद्धि होती है। इस दिन अभिजीत मुहूर्त भी रहेगा।

पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरूआत---मंगलवार से धनतेरस से हो गई है। दीपावली की तैयारियां बीते पन्द्रह दिन से चल रही थीं, वो अंतिम चरणों में पहुंच गई हैं। धनतेरस के लिए बाजार पूरी तरह सज गए थे।मंगलवार को धनतेरस पर में जमकर धन बरसा । ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यवसायी और दुकानदार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नगर, प्रतिष्ठानों और दुकानों को सजाया गया है। मंगलवार को सुबह से खरीदारी का मुहूर्त रहा। देर रात तक अच्छी खासी खरीदादारी चलती रही।पांच दिवसीय दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस, दूसरे दिन रूप चौदस, तीसरे दिन यानी 31अक्टूबर को महालक्ष्मी पूजा, चौथे दिन पड़वा, गोवर्धन पूजा और पांचवें अंतिम दिन भाईदूज के साथ का समापन होगा।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र