सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

दो दिनों से अच्छी बारिश हुई पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली है, तो वहीं किसान धान रोपाई में जुट गए हैं। किसान रोपाई को लेकर दिन-रात एक किए हुए है किसान के गड़ो पे पानी भर जाने से किसानों ने अपने गड़े मचाने का काम शुरू कर दिया है किसानों को इस बार बहुत इन्जार करना पड़ा धान की रुपाई करने में पर किसान भी क्या करता मजबूरी थी पानी था ही नही पिछली साल की अपेक्षा इस वर्ष धान की खेती करने में किसान को एक महीने से भी ज्यादा देरी हो गई है 

क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी व बारिश का दौर जारी है जिससे धान की खेती करने वाले किसानों के खेतों को पर्याप्त नमी मिल गई है। इसके चलते अन्नदाता धान की फसल को लेकर जी तोड़ मेहनत कर रहा है। मौजूदा समय धान की रोपाई तेज सी चल रही है। मौसम के मिजाज को देखते हुए लोगों द्वारा इस वर्ष अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं किसानों का मानना है कि अच्छी बारिश यदि होगी तो उनकी धान की फसल कम लागत में उगाई जा सकेगी। जिससे उन्हें अच्छा लाभ मिल सकेगा।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र