-ग्राम खरगावली में संस्कार केंद्र का शुभारंभ

अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सेवा भारती, द्वारा ग्राम खरगावली की पुण्यभूमि पर एक नवीन संस्कार केंद्र की स्थापना का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मध्य भारत प्रांत के संगठन मंत्री सुरेंद्र सोलंकी तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष किरण शेजवार 'दीदी' की स्नेहिल एवं प्रेरणाप्रद उपस्थिति ने समारोह को विशेष आयाम प्रदान किया। सुरेंद्र सोलंकी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में धर्म की परिभाषा को व्यापक धरातल प्रदान करते हुए कहा—“धर्म जीवन से पलायन नहीं, बल्कि यह हमें जीवन के संघर्षों से पलायन करने से रोकता है। अपने कर्तव्य-पथ पर अडिग रहकर चलना ही धर्म है। माता-पिता, भाई-बहन, नागरिक और मानव रूप में जो दायित्व हमारे कंधों पर हैं, उनका समर्पण पूर्वक निर्वहन ही सच्चे धर्म का बोध कराता है।” उन्होंने कहा कि धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित न होकर, सेवा, सहयोग, और परोपकार के सत्कर्मों में प्रकट होता है। किरण शेजवार दीदी ने अपने भावविभोर संबोधन में कहा, सेवा भारती का संकल्प है—यह राष्ट्र एक परिवार है, और हम सभी उसकी जीवन्त इकाई हैं। दलित, शोषित, वंचित एवं पीड़ित वर्ग की उन्नति हेतु त्याग और समर्पण ही हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। राष्ट्रसेवा केवल कर्म नहीं, बल्कि आत्मा की साधना है।” उन्होंने कहा कि यह संस्कार केंद्र ग्रामीण बालकों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा, जिसमें दीदी प्रीति विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में संस्कारों की लौ प्रज्वलित होगी।समारोह में विदिशा विभाग के समन्वयक राजेश भार्गव, डॉ. ए.सी. अग्रवाल, डॉ. ए.के. शर्मा, नारायण कुशवाहा, कमलेश तिवारी, विजय चौकसे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, मातृशक्ति एवं नन्हें बालक-बालिकाएँ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ, जिसकी आराधना से वातावरण श्रद्धा, संकल्प और सेवा की पवित्र भावना से ओतप्रोत हो उठा। इस अवसर ने ग्रामवासियों के हृदय में नवप्रेरणा का संचार किया और सेवा भारती के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सशक्त पग बढ़ाया।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28