सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

भगवान विश्वकर्मा प्रकट्य दिवस माघ सुदी त्रेयोदशी बड़े धूमधाम से मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा मंदिर माँ कंकाली धाम प्रांगण रायसेन रोड गुदावल पर भगवान का अभिषेक हुआ पूजन हुयी, हवन हुआ,महाआरती के बाद 1बजे से 4 बजे तक श्री राम कथा हुयी इस अवसर पर विष्णु विश्वकर्मा प्रेमनारायण विश्वकर्मा नर्मदा प्रसाद विश्वकर्मा दीपडी वाले राजेन्द्र विश्वकर्मा नर्मदा प्रसाद विश्वकर्मा भोपाल वाले राज विश्वकर्मा बनवारी विश्वकर्मा प्रशांत विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा गौरीशंकर विश्वकर्मा बाबूलाल विश्वकर्मा के साथ अधिक संख्या मे माता बहने धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित हुए।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र