सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

जिले भर में स्कूल चले हम के तहत कक्षा एक से आठ तक 18 जून से 20 जून तक तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय माध्यमिक शाला सांचेत में बुधवार को बड़े धूमधाम के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया। जिसमें गांव के गणमान्य नागरिक पालक और छात्र छात्राएं उपस्थित हुए। जिसमें मुख्य अतिथि संतोष उपाध्याय आशाराम लोधी, अशोक लोधी उपस्थित हुए कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक शाला का स्टॉफ जिसमें शाला प्रभारी रोहित कुमार नागोत्रा, दीनबन्धु तिवारी, यूटीडी, बृजमोहन सेन मा.शि. उपस्थित हुए। गणमान्य नागरिक पालक छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर मिष्ठान और भोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में शाला प्रभारी रोहित कुमार नगोत्रा ने अभिभावकों से चर्चा करते हुए कहा कि अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजना प्रारंभ करें तथा इस प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बच्चों को प्रभारी नगोत्रा द्वारा आशीर्वाद दिया गया। और पालकों से कहा गया की हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे होनहार बने, जिससे वे अपने जीवन में आगे बढ़े, जिसमें आपकी भूमिका सहियोग द्वारा बच्चों का विकास आवश्यक रूप से हो सके तथा प्रभारी महोदय द्वारा अभिभावकों को कहा गया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें तथा बच्चों को घर पढ़ने को कहें और शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई के विषय पर संवाद करते रहें तथा शाला के शिक्षक दीनबंधु तिवारी ने पलकों से कहा की नियमिता के साथ अपने बच्चों की भावनाओं को समझते हुए और उनको आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहें तथा समस्त स्टाफ ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र