लगातार हो रही बारिश से सत्ती गांव में कच्चा मकान गिरा, बाल-बाल बचे घर के लोग
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अम्बाड़ी के सत्ती गांव में एक मकान भारी बारिश होने के चलते गिर गया। जानकारी अनुसार 3 दिन से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से भरत अहिरवार का कच्चा मकान ज़मींदोज़ हो गया। घर गिरने से उनके सामने बरसात के मौसम में रहने की समस्या उत्पन्न हो गई। पीड़ित ने बताया कि रात्रि में हुई बारिश से कच्चा घर गिर गया है। जिससे उनके सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। बरसात के दिनों में रहने की समस्या हो गई है। वहीं अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला है। घर में ही मोटरसाइकिल रखी हुई थी जो दबाकर क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं गनीमत रही कि जब घर गिरा तो घर के लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। किसी को कोई चोट नहीं आई है।पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।