अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

सांची जनपद अंतर्गत क्षेत्र में 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से सलामतपुर, बेरखेड़ी चौराहा सहित रातातलाई गांव में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सलामतपुर थाना क्षेत्र के अम्बाडी गांव में बारिश के कारण रात्रि 12 बजे एक कच्चे घर की दीवार दूसरे कच्चे घर के ऊपर गिर गई। जिससे दोनों ही मकान धराशाई हो गए। यह तो गनीमत रही कि घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। जानकारी के मुताबिक विमल कुशवाहा के कच्चे घर पर पड़ोसी के कच्चे घर की दीवार बारिश के कारण गिर गई। विमल कुशवाहा ने बताया जब दीवार गिरी उस वक्त वह आगे वाले कमरे में थे। और बाल बाल बच गए। नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। उन्होंने कहा कि उनके पास घर में दो ही कमरे थे जिसमें से एक कमरा दीवार गिरने से टूट गया है। अब एक कमरे में गुजारा करना मुश्किल की बात है। बारिश का पानी अब उस कमरे में भी टपकेगा साथ में बच्चे भी हैं ऐसे में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना का लाभ तो मिला है मगर पीएम आवास योजना में इतनी राशि नहीं मिल पा रही है कि मकान बना सकें। एक लाख बीस हज़ार रुपए में कहां से दो कमरों का मकान बन पाएगा। और वह मेहनत मजदूरी कर कर अपना और अपने बच्चों का जीवन यापन करते हैं। ऐसे में अपने पास से पैसे मिलाकर पीएम आवास योजना का मकान नहीं बना पाएंगे। क्योंकि वह घर चलाएंगे कि घर बनाएगें। उन्होंने कहा कि सरकार को पीएम आवास योजना के लिए इतनी राशि तो देना चाहिए कि आसानी से दो कमरे का घर बन सके।

 

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM