अदनान खान सांची रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

इक्वेशन्स द्वारा 76वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस थाना सांचे में  पर्यटन स्थल में बाल यौन शोषण एवं बाल संरक्षण, विषय पर विशेष सत्र आयोजित हुआ। तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस  थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल उपस्थित रहे। जिन्होंने बच्चों की सुरक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक बच्चों से बात की उसके उपरांत  मुख्य अतिथि द्वारा आजादी के 76 वे महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा की देश आज 76 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और बताया की इक्वेशन्स की सभी टीम जिस तरह से यात्रा और पर्यटन में बाल देखरेख संरक्षण और उनके अधिकारो को लेकर बच्चों के क्षेत्र में काम कर रही है, यह सराहनीय कार्य है और समस्त टीम इस देश के भविष्य को संवारने का काम कर रहे है।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी का परिचय लिया और  उनके द्वारा किए गए डांस एवं ड्राइंग को  सरहाना करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में इक्वेशन्स से सीनियर चाइल्ड सेंटर कोऑर्डिनेटर विनोद थूल, चाइल्ड सेंटर मोटीवेटर सोनम ठाकुर,  खिलाJन सिंह, कर्यक्रम सहयोगी अंजली शर्मा, साधना राठी, सुहानी शर्मा, आरती अहिरवार आदि लोग उपस्थित रहे।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM