आधी रात में अचानक से भरभरा कर गिरी पक्के मकान की दीवार, बाल बाल बचे घर में सो रहे लोग
-दीवार गिरने से 10 हज़ार का हुआ नुकसान।
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अंबाडी में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब आधी रात में अचानक से पक्के घर की दीवार भरभरा कर गिर गई। वो तो गनीमत रही कि घर में सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसी वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक अंबाडी निवासी पूरन शाक्य जो मेहनत मजदूरी का काम करते हैं उन्होंने4 साल पहले ही किसी तरह से पैसे इकट्ठे करके पक्का मकान बनाया था। उन्होंने बताया कि दीवार गिरने से लगभग उनका दस हज़ार रुपये का नुकसान हो गया है।