बहन ने भाई को तिलक लगा कर मांगी लंबी उम्र की कामना
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
क़स्बा सांचेत मैं भाई दोज पर्व रविवार को मनाया गया। बहन ने भाई को तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना की। भाई दूज का पर्व रविवार को सांचेत और आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी। वहीं, दिन भर बहनें भाइयों तो भाई बहनों के घर पहुंचते रहे। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी भाई दूज का पर्व मनाया।दीपावली के साथ ही भाई-बहन के पावन प्रेम का प्रतीक यम द्वितीया का अपना विशेष महत्व है। बहनें भाई की मंगल कामना कर अपने को धन्य मानती हैं। भैया दूज हिंदू समाज में भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का प्रतीक है। बहनें अपने भाई की दीर्घायु व सुख समृद्धि की कामना करती हैं तो वहीं भाई भी शगुन के रूप में अपनी बहन को उपहार स्वरूप कुछ भेंट देते हैं रविवार को सुबह से ही सांचेत सगोनिया ग्यारसावाद डावर खंडेरा क्षेत्रों में बहनेें और भाइयों का एक-दूसरे के घर आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया। बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर भाई दूज का पर्व मनाया और उनके दीर्घायु की कामना की। वहीं, बाजारों में बहनों को गिफ्ट देने के लिए भाइयों की भीड़ लगी रही। किसी ने बहन को चॉकलेट, कपड़े तो किसी ने मोबाइल गिफ्ट किया। इस बीच छोटे-छोटे बच्चों ने भी धूमधाम से भाई दूज का पर्व मनाया।
बहनों ने रखा व्रत---बहनों ने व्रत रखकर अपने भैया के लिए मंगलकामना की भगवान से कामना की। सांचेत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूरा दिन लोगों की चहल-पहल दिखी। भाई दूज को लेकर छोटे बच्चों में भी खूब उत्साह रहा।पंडित अरुण शास्त्री ने बताया कि मान्यता के अनुसार यमराज ने कार्तिक मास की दूज पर अपनी बहन के घर जाकर हाथ पर डोरी बंधवाकर और मस्तक पर तिलक करवाकर उसके घर का भोजन किया था। तृप्त होकर यमराज ने अपनी बहन यमुना से वरदान मांगने को कहा था।