वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

किशोर-किशोरियों को सशक्त और जागरूक बनाने के उद्देश्य से आयोजित 18 दिवसीय 'सृजन' कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांची में धूमधाम से किया गया। पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ख़रपुसे ने की।कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग मध्यप्रदेश, जिला प्रशासन रायसेन एवं समर्थ संस्था के सहयोग से किया गया। इसमें सांची के 60 बच्चों को शामिल किया गया है, जिनकी सामाजिक और शैक्षिक पृष्ठभूमि अपेक्षाकृत कमजोर मानी गई है। इस सशक्तीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ते हुए उनमें आत्मनिर्भरता एवं आत्मविश्वास का संचार करना है।

संवाद और संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा:कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर समर्थ संस्था की कार्यकारी निदेशक मंजु शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के साथ संवाद किया। संवाद के दौरान ट्रैफिकिंग, बाल विवाह, गुड टच-बेड टच, आत्मरक्षा, बालिका सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा एवं सड़क दुर्घटना में सहायता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। एसपी ने बच्चों को समझाया कि शिक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा का ज्ञान भी आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को सतर्क रहने एवं किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की मदद लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रेरणादायक संबोधन और सहभागिता:विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका ऊषा सराठे ने बच्चों को नियमित रूप से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, "यह सृजन कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धन करेगा, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक सिद्ध होगा।"

कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या मूंदड़ा, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, आत्मरक्षा प्रशिक्षक सोनम ठाकुर सहित पुलिस विभाग एवं समर्थ संस्था के सदस्य, प्रतिभागी बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

सृजन की ओर कदम:कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन समर्थ संस्था के सदस्य सुमित राय ने किया। उन्होंने कहा, "सृजन के माध्यम से हम बच्चों को जागरूक करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

18 दिवसीय यह कार्यक्रम विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों, कार्यशालाओं एवं गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28