नसीम खान राजगढ़ मध्यप्रदेश। IND28.COM

शोले फिल्म का वो सीन तो आपको याद ही होगा वीरू शादी के लिए अपनी प्रेमिका बसंती की मौसी को मनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाते हैं। कुछ इसी तरह राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में भी नजारा देखने को मिला शादी के लिए अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए दीपक मालवीय नाम का युवक शराब पीकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची जहा प्रेमी युवक को टंकी से उतरकर उपचार के लिए प्रेमी युवक को अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची वहीं उपचार के बाद एसडीएम के सामने पुलिस प्रेमी युवक को लेकर गई जहां एसडीएम से प्रेमी युवक ने कहा की वो एक लड़की से प्रेम करता है और उसी से शादी करना चाहता है। लेकिन उसकी शादी नहीं होने दी जा रही है। एसडीएम के सामने कई देर तक प्रेमी युवक अपनी पीड़ा सुना था रहा। एसडीएम ने प्रेमी युवक को उचित समझाइश देकर घर भेज दिया। बताया जा रहा है प्रेमी युवक दीपक मालवीय खिलचीपुर में काला बाल्डी पर रहता है। वहीं खिलचीपुर में भी उसकी प्रेमिका रहती है प्रेमी दीपक मालवीय आज सुबह शराब पीकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और कई देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा प्रेमी युवक ने खुद को भी घायल कर लिया चाकू से खुद पर वार किए।

 

न्यूज़ सोर्स : नसीम खान। IND28.COM