किसान परिवार गया था घर से बाहर, घर में लगी आग से हुआ हज़ारों रुपए का नुकसान
-सलामतपुर थाना क्षेत्र के बेसर कलोनी का मामला
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। प्रधान संपादक IND28.COM
थाना अंतर्गत बेसर कलोनी में एक किसान के घर में आग लगने से हज़ारों रुपए का नुकसान हो गया। परिवार किसी कार्य से घर से बाहर गया हुआ था। वापस आने पर देखा तो घर में आगजनी की घटना हो गई थी। मंगलवार को पीड़ित परिवार सलामतपुर थाने में आगजनी की घटना का आवेदन देने पहुंचा। आवेदक अमान सिंह पिता घासीराम उम्र 59 वर्ष अपनी पत्नी श्याम बाईं निवासी बेसर कालोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके घर पर कोई नही था। वह और उसकी पत्नी घर से बाहर गए हुए थे। वापस आकर देखा तो हमारे घर में आगजनी की घटना हो गई थी। जिससे घर में रखे कपड़े, मोटर पंप, खाने पीने के सामान सहित लगभग पच्चीस हजार रुपए का नुकसान हो गया। मौके पर हल्का नम्बर 14,15 के पटवारी भगवान सिंह मीणा ने भी नुकसान का पंचनामा बना लिया है। वहीं सलामतपुर पुलिस ने आगजनी का मामला 02/23 दर्ज करते हुए पीड़ित परिवार के कथन और मौका नक्शा बनाकर मामले को जांच में लिया है। पूरी कार्रवाई के बाद मामले की फाइल तहसील कार्यालय में भेजी जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को जल्द उचित मुआवजा मिल सके।