हलाली नहर का पानी ओवरफ्लो होने से किसान की गेहूं की फसल की बोवनी तबाह
-मुश्काबाद में जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने
-पीड़ित किसान ने शासन प्रशासन से मुआवजे की लगाई गुहार
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची जनपद क्षेत्र के ग्राम मुश्काबाद में जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हलाली नहर का पानी ओवरफ्लो होकर किसान के खेत में पहुंच गया, जिससे एक दिन पहले की गई बोवनी पूरी तरह से खराब हो गई। किसान जावेद खान, निवासी सेमरा स्टेशन ने बताया कि उन्होंने मुश्काबाद में तीस हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन लीज पर ली थी। इस सीजन में उन्होंने दूसरी बार बोवनी की थी, लेकिन नहर का पानी फिर से उनके खेतों में भर गया, जिससे उनकी पूरी मेहनत बर्बाद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जल संसाधन विभाग के सब-इंजीनियर के.के. खरे और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सब-इंजीनियर ने किसानों को मुआवजे के लिए आवेदन देने की सलाह दी और आश्वासन दिया कि उचित मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने किसानों पर भी आरोप लगाया कि कुछ किसान खुद नहर के गेट खोल देते हैं, जिससे पानी ओवरफ्लो होता है। बड़ा सवाल यह उठता है जब नहर पर चौकीदार है तो फिर अन्य किसन कैसे नहर के गेट खोल लेते हैं। किसान का कहना है कि यह समस्या पिछले 2-3 सालों से बनी हुई है, लेकिन अब तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है। वहीं, सब-इंजीनियर का कहना है कि रेलवे विभाग द्वारा नहर के क्रॉसिंग का काम अधूरा है। जब रेलवे द्वारा यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा, तब नहर के ओवरफ्लो की समस्या खत्म हो जाएगी। अब देखना यह होगा कि किसानों को उनकी मेहनत और नुकसान का मुआवजा मिल पाता है या फिर यह मामला भी कागजों में दबकर रह जाएगा।