अंबाडी में सीवेज के पानी से किसान की फसल हुई खराब, अतिरिक्त तहसीलदार ने किया निरीक्षण
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम अंबाडी में किसान गोलू साहू के खेत में घरों से निकलने वाला सीवेज नालियों का पानी पहुंचने से उनकी गेहूं की फसल खराब हो रही है। किसान ने बताया कि हर साल उन्हें इसी समस्या का सामना करना पड़ता है काफी नुकसान झेलना पड़ता है ।घरों से निकलने वाला गंदा पानी खेतों में जमा हो जाता है, जिससे फसल बर्बाद हो जाती है। गोलू साहू ने कई बार पंचायत एवं प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। शिकायत मिलने पर सांची की अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं पंचायत सचिव के साथ इस समस्या के समाधान पर चर्चा की। अतिरिक्त तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सीवेज पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध किया जाएगा, ताकि किसान को इस समस्या से राहत मिल सके। उन्होंने किसान से भी चर्चा कर भरोसा दिलाया कि प्रशासन इस विषय पर गंभीरता से कार्रवाई करेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच कुंती बाई भी मौजूद रही।