अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची विकासखंड अन्तर्गत ग्रामीण अंचलों में सब्जियों की खेती करने वाले किसान अब बेमौसम बारिश का शिकार होते दिख रहे है।

गर्मी की बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। पिछले 9 दिन तक हुई तक बेमौसम बारिश-से टमाटर एवं अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसान खराब हुई फसलों को देखकर काफी हताश हैं। गौरतलब हो कि विगत दिनों हुई बारिश के बाद जहां गेहूं की फसल बर्बाद हुई थी वहीं अब रही सही कसर यह बेमौसम बारिश निकाल रही है जो टमाटर सहित अन्य सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा रही है। सब्जी की खेती करने वाले सांची जनपद की ग्राम पंचायत अम्बाड़ी के किसान रमेश कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने बड़ी मात्रा में टमाटर, पालक, लौकी, मिर्च की फसल लगाई थी जो बेमौसम बारिश के कारण पालक की फसल बिल्कुल नष्ट हो गई है। टमाटर के पौधे भी सूखने लगे हैं और टमाटर सड़कर झड़ने लगे हैं। पालक बिल्कुल नष्ट हो गई है। लोकी एवं अन्य सब्जी की फसल भी सूखने लगी हैं। जिसमें काफी लागत लगाई थी जो पूरी बर्बाद हो गई है। ऐसे में सरकार से मुआवजा की मांग की है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM