-करणी सेना ने नवविवाहित जोड़ों को वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी की स्मृति चिन्ह किए भेंट

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जिले में कई स्थानों पर धार्मिक आयोजन हुए। इसी कड़ी में सांची जनपद के ढकना गांव में अक्षय तृतीय के पावन अवसर पर त्रिमूर्ति चौराहा सामुदायिक भवन में आयोजित राजपूत समाज सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमें 27 जोड़ों ने सात फेरे लिए। यह जोड़े गाडरखेड़ी, नरोदा, मुरलीखेडी, ढकना, मांची, मड़ा, गुलगांव सहित अन्य गांव से शामिल हुए थे। सम्मेलन कार्यक्रम में करणी सेना परिवार टीम जीवन सिंह शेरपुर सांची सलामतपुर द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ों को वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी की स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28