निर्माणाधीन सिंटेक्स प्लांट में मजदूरों के बीच आपसी विवाद में 11 लोगों पर FIR

-जमुनिया खेजड़ा में निर्माणाधीन सिंटेक्स फैक्ट्री प्लांट का मामला।
-सलामतपुर पुलिस ने सभी पर 151 की कार्रवाई कर तहसील में किया पेश
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सोमवार देर रात थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निर्माणाधीन फैक्ट्री प्लांट में उत्तर प्रदेश से काम करने आए मजदूरों के बीच आपसी विवाद हो गया। और मामला सलामतपुर थाने तक पहुंच गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जमुनिया खेजड़ा में सिंटेक्स कंपनी का फैक्ट्री प्लांट निर्माणाधीन है। सोमवार रात्रि इसी फैक्ट्री प्लांट में काम कर रहे मजदूरों के बीच बिजली का स्विच प्लग लगाने जैसी छोटी सी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की मामला थाने तक आ पहुंचा। सलामतपुर पुलिस ने इस मामले में विवाद कर रहे सभी ग्यारह लोगों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने नदीम चौधरी पिता अरशद चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम नारा पोस्ट मंसूरपुर थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, शमसुद्दीन पिता शोएब उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम दाहखेड़ा थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, आमिर खान पिता खालिद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खेवाई थाना सुरोरपुर जिला मेरठ उत्तरप्रदेश, खुशी मोहम्मद पिता असर मोहम्मद 21 साल निवासी ग्राम खेवाई थाना सरोरपुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, साहिब अली पिता मोहम्मद अली 18 वर्ष निवासी नारा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश, साहिल पिता गुलजार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बंदेशखास जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, नदीम पिता मुर्तुजा 19 साल निवासी नारा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, शाकिब पिता नजर मोहम्मद 19 वर्ष निवासी नारा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, वाजिद पिता जावेद अली 23 वर्ष ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, वासिद पिता खुर्शीद अली उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम नारा पोस्ट मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और मोहम्मद फराकत पिता हसन निवासी ग्राम खिवाई जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के विरुद्ध 151 की कार्रवाई कर सांची उपतहसील में पेश कर दिया।
इनका कहना है।
थाना क्षेत्र के जमुनिया खेजड़ा में निर्माणाधीन सिंटेक्स फैक्ट्री प्लांट में काम कर रहे मजदूरों के बीच ज़रा सी बात पर विवाद हो गया। पुलिस ने सभी 11 आरोपियों के विरुद्ध 151 की कार्रवाई कर तहसील न्यायालय में पेश किया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।