गुरुकृपा अस्पताल में पत्नी का इलाज कराने आए आदिवासी के साथ डॉ ने की मारपीट, मामला दर्ज

-बेरखेड़ी चौराहे के गुरुकृपा अस्पताल का मामला
-इस निजी अस्पताल में आए दिन बनती है विवाद की स्तिथि
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी चौराहे स्तिथ गुरुकृपा अस्पताल में अपनी पत्नी का ईलाज कराने आए आदिवासी के साथ डॉ सहित दो अन्य लोगों ने मारपीट कर दी। इस मामले में अस्पताल के डॉ शेखर मेहर, सहित अन्य दो लोगों इरफान और भूरा पर सलामतपुर थाने में धारा 296, 115(2), 351(3), 3/5 बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी नंदराम धानक पिता चेन सिंह धानक निवासी भगवंतपुर कालोनी ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से पत्नी के साथ सांची से अपने घर जा रहा था। रास्ते में सोजना गांव की पुलिया के पास मोटरसाइकिल का अगला पहिया गड्ढे में जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसकी वजह से पीछे बैठी उसकी पत्नी विमला बाई को चोंटे आ गईं। नंदराम नज़दीकी बेरखेड़ी चौराहे के गुरुकृपा अस्पताल में पत्नी को ईलाज के लिए ले गया। और अपने भतीजे ओमप्रकाश को भी रुपए लेकर अस्पताल बुला लिया। नंदराम अस्पताल के बाहर बैठा था तभी उसकी पत्नी विमला बाई के चिल्लाने की आवाज़ आने पर अंदर गया तो पत्नी ने बताया कि डॉ साहब ने बिना सुन्न करे ही हाथ में टांके लगा दिए जिसकी वजह से उसे बहुत दर्द हो रहा है। फरियादी नंदराम का डॉ से इतना कहना ही कि आप सुन्न करने का इंजेक्शन देकर टांके लगा देते डॉ शेखर मेहर को नागवार गुज़रा और उसने दो अन्य लोगों इरफान और भूरा के साथ मिलकर गाली गलौच करते हुए नंदराम की लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने गुरुकृपा अस्पताल के डॉ शेखर मेहर जो बीएचएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं सहित बेरखेड़ी चौराहे के इरफान और भूरा पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
इनका कहना है।
बेरखेड़ी चौराहे पर स्तिथ गुरुकृपा अस्पताल में घायल पत्नी का ईलाज कराने आए पति के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अस्पताल के डॉ सहित 2 अन्य लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।