आगामी चुनाव शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से पुलिस ने दल बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह और बिहार एसएसबी 51 रेजिमेंट दल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। बुधवार के दिन यह फ्लैग मार्च सलामतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बाड़ी, सेमरा, जमुनिया और दीवानगंज कस्बे सहित आधा दर्जन गांव में निकाला गया। पुलिस जवानों ने करीब 1 किलोमीटर पैदल मार्च किया। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने सभी से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की सलाह भी दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है।