सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्तिथ ग्राम खंडेरा में मां छोले वाली मैया के दरबार के पास स्तिथ तालाब में पानी भरा होने की वजह तो उसमें कमल के फूल उग आए हैं। खंडेरा स्थित प्राचीन तालाब में इन दिनों कमल के फूल खिले हुए है  रायसेन क्षेत्र के किसी तालाब में ये कमल के फूल पहली बार खिले है। शायद इसका कारण तालाब में इस बार बारिश अच्छी होने के कारण पानी का भरा होना है। तालाब में पानी की आवक होने के कारण पानी बहुत ही ज्यादा रह गया है। वर्तमान में पानी कीचड़ हो गया है व कमल तो कीचड़ में ही खिलता है। शायद इसी वजह से खंडेरा के इस तालाब में कमल के फूल खिले। लोगों का मानना है तालाब में कहीं से पानी के साथ अन्य किसी वजह से कमल के बीज आ गए होंगे व अब जब पानी ज्यादा होने पर जमीन दलदल हुई तो उसमें कमल के फूल खिले है। तालाब के दलदल युक्त पानी पर तैरते गोलाकार हरे-हरे पत्ते व उनके बीच कहीं-कहीं पर उगे हुए सफेद व गुलाबी रंग के कमल के फूल अपनी छटा बिखेर रहे है। रायसेन जिले के खंडेरा के तालाब में खिले कमल के फूलों की जानकारी सोशल मीडिया पर भी लोगों द्वारा शेयर की जा रही है। तेज धूप होने के बाद भी तालाब में खिल रहे कमल के फूल सुंदर मनमोहक नजारा खंडेरा के तालाब मे इन दिनों पानी मे खिल रहै हैं कमल के फूल जिन्हें देखकर राह चलते लोग भी एक बार जरूर देखते हैं। इस तेज धूप तपती गर्मी में यह भी कुदरत का करिश्मा है खंडेरा तालाब पानी से लबालब भरा हुआ है। अंन्दर कमल के पौधों ने तालाब में हरियाली बिछाई हुई है उपर से कमल के सफेद रंग के फूल अपनी शोभा बडाये हुऐ है। नजारा इतना सुंदर मनमोहक है कि बार बार देखने को जी करता है, सुबह शाम का एक अलग ही नजारा होता है।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र