भोपाल से नसीम अली। IND28.COM 

हेल्प एज इंडिया मध्य प्रदेश बुजुर्गों के लिए हेल्प एज इंडिया प्रोग्राम चला रही है। डिजिटल सेफ्टी ट्रेनिंग फॉर एल्डर जिसमें ऑनलाइन ठगी के बारे में बुजुर्गों को बताया जा रहा है। आप किस तरह से फ्रॉड कॉल, फ्रॉड एसएमएस ईमेल के माध्यम से यह लोग ठगी करते हैं उन से कैसे बचा जा सके यह प्रोग्राम गूगल सपोर्टेड है। राकेश दांगी स्टेट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर  ने बताया कि गूगल द्वारा यह प्रोग्राम पूरे मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा है। जिसमें हम एल्डर्स को ऑनलाइन हैकिंग से कैसे बचाया जा सके। साथ में यह भी बताया जा रहा है हमारी पर्सनल इंफॉर्मेशन किसी भी अनजान व्यक्ति को शेयर ना करें। ठग बुजुर्गों को  नए-नए तरीके अपनाकर ठगते हैं। जैसे कि आपका खाता बंद होने वाला है। आपका एटीएम ब्लॉक हो चुका है। उसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हम नहीं चाहता था थोड़ी सी एम चालू कर सकते हैं। जिसके लिए फ्रॉड लोग आपसे आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे खाता नंबर, आधार कार्ड नंबर, एटीएम कार्ड के 16 डिजिट वाले अंक उनका सीवीवी नंबर और आखरी में आपसे ओटीपी शेयर करने को बोलेंगे जो बिल्कुल गलत है। और सीनियर सिटीजन इन्हीं चीजों का शिकार हो रहे हैं। इन्हीं सभी को देखते हुए हेल्प एज इंडिया सपोर्टेड बाय गूगल द्वारा यह प्रोग्राम पूरे मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा है।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM