G20 देशों के प्रतिनिधियों के सांची भ्रमण के दौरान की गई व्यवस्थाओं की हुई सराहना
अदनान खान रायसेन। IND28.COM
मार्ग में जगह-जगह की गई थी आकर्षक रौशनी, बनाए गए थे स्वागत द्वार
G20 की दो दिनी बैठक में शामिल होने आए सदस्य 20 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा गत दिवस जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची पहुंचकर बौद्ध स्तूपों का भ्रमण किया गया था। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं तथा भारतीय संस्कृति अनुसार किए गए आत्मीय स्वागत की अतिथियों द्वारा सराहना की गई।कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अतिथियों के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई थी। भोपाल से सांची मार्ग तक जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे तथा मार्ग के दोनों ओर आकर्षक रौशनी की गई थी। सलामतपुर चौराहे पर भी आकर्षक रौशनी की गई थी, जिसने अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया। इसके अतिरिक्त जगह-जगह नागरिकों तथा छात्रों द्वारा अतिथियों का अभिवादन किया गया। सांची स्तूप परिसर पहुंचने पर बैंड की धुन के साथ अतिथियों का स्वागत चंदन का तिलक लगाकर तथा पुष्प भेंट कर किया गया। भारतीय संस्कृति में हुए इस आत्मीय स्वागत से जी-20 देशों के प्रतिनिधि अभिभूत हुए तथा जिला प्रशासन की गई व्यवस्थाओं की सराहना की गई। सांची में बौद्ध स्तूपों के भ्रमण के उपरांत आतिशबाजी करते हुए अतिथियों को विदाई गई।