जी-20 देशों के प्रतिनिधि 17 जनवरी को सांची आएंगे, सांची स्तूप का करेगा भ्रमण, भोपाल से सांची तक हर गांव और सड़क होगी चकाचक
रायसेन से नसीम अली की रिपोर्ट। IND28.COM
भारत जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। यह देश के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है, लेकिन रायसेन के लिए इससे भी अधिक गर्व की बात यह है कि जी-20 देशों के सभी प्रतिनिधि 17 जनवरी को सांची आ रहे हैं। इन मेहमानों की अगवानी और स्वागत करने का अवसर हमें भी मिलेगा। ये मेहमान सांची के स्तूप देखेंगे और अपने साथ शांति का संदेश लेकर जाएंगे। प्रशासन ने इस विशेष अवसर के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। उक्त देशों का डेलिगेशन भोपाल से रायसेन के गोपालपुर बायपास से होते हुए सांची पहुंचेगा, इसलिए जिले की सीमा में इस मार्ग पर पड़ने वाले हर गांव में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इस पूरे मार्ग पर सफाई के साथ मरम्मत के काम किए जाएंगे।
कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि भारत को जी-20 देशों की अध्यक्षता करने का मौका मिला है, उसी की बैठक दिल्ली में सितंबर माह में होने वाली है। उसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है और जी-20 देशों में आने वाले प्रतिनिधियों की एक बैठक 16 और 17 जनवरी को भोपाल में होने वाली है। उसमें शामिल होने के लिए आने वाले यह विदेशी मेहमान 17 जनवरी को सांची के स्तूप देखने के लिए आने वाले हैं,जिसको लेकर जिला प्रशासन अपने स्तर पर तैयारी कर रहा है। यह विदेशी मेहमान सांची में करीब 7 घंटे से अधिक समय तक रहेंगे।