गुलगांव ओवरब्रिज में हुए गड्ढे, वाहन चालकों को उठाना पड़ रही परेशानी
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
गुलगांव गेट पर निर्मित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को एक साल ही गुजरा था कि उसमे गड्ढे पडना शुरू हो गए। जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है कभी भी गड्ढे से वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना बढ गई हैं ।
जानकारी के अनुसार रेलवे गेट गुलगांव पर वाहनों के भारी दवाब एवं रेलवे से होने वाली दुर्घटना रोकने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से सरकार ने ओवरब्रिज का निर्माण कराया था यह ओवरब्रिज गुलगांव रेलवे गेट से गुजरा है अभी इस ब्रिज को निर्मित हुए लगभग एक वर्ष के आसपास ही गुजरा था कि इस ओवरब्रिज के निर्माण की कल ई खुलना शुरू हो गई है तथा ब्रिज निकलते ही उसके बीचों बीच ब्रिज मैं दिये गए जोड उखडने शुरू हो गए है तथा ब्रिज के बीचोबीच गड्ढे पडते दिखाई देने लगे हैं इस गड्ढे से गुजरने वाले वाहनों के अनियंत्रित होकर दुर्घटना की आशंका बढने लगी है परन्तु इस ब्रिज को देखने की फुरसत न तो ब्रिज निर्माण ऐजेंसी न ही संबंधित विभाग को हो रही हैं इस ब्रिज से गुजरने वाले वाहन चालकों ने बताया कि ब्रिज के बीचोबीच गड्ढे पडने से वाहनों की रफ्तार धीमी कर गुजरना पड़ता है तथा इससे वाहनों में झटके लगते है इसके साथ ही बताया गया कि रात में अंधेरे के कारण जो वाहन चालक रफ्तार धीमी नहीं कर पाते तब तेज रफ्तार से निकलने के कारण वाहनों के अनियंत्रित होने तथा दुर्घटना की आशंका बढने लगती है तब कहीं न कहीं इस करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित ओवरब्रिज निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं इसके साथ ही सबसे अधिक खतरा दुपहिया वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है वाहन चालकों के साथ कभी भी बडी दुर्घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है ।हालांकि इस ओवरब्रिज पर पहले से ही प्रकाश की कोई व्यवस्था न होने से अंधेरा छाया रहता है तब यह गढ्ढा दिखाई न देने से लोग आशंकित हो उठे हैं इस ओवरब्रिज से लंबी दूरी के उदयगिरि होते हुए वाहन गुजरते हैं इसके साथ साथ इस ब्रिज से सांंची से लगभग पचास गांव के लोगो का आना जाना लगा रहता है तब गढ्ढे पडने से लोग भयभीत रहते है ।इसके साथ ही ओवरब्रिज से आने वाले वाहन चालकों को तब और परेशानी उठानी पड़ती है जब सांंची पहुचने के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा निर्मित कराये गए सर्विस रोड को भी गढ्ढों ने अपनी चपेट में ले लिया है तथा इस सर्विस रोड पर भी आसानी से चालकों को गढ्ढों से जूझना पड़ता है इस ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग भी बेखबर बना हुआ है।