नमामि देवी गंगे परियोजना के तहत श्रमदान कर सफाई की
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
बुधवार को नमामि देवी गंगे परिरोजना जल संरक्षण एंव विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम खंडेरा में माता मंदिर के पास के तालाब में नवांकुर संस्था एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारा श्रमदान कर सफाई की गई। एवं मंदिर प्रांगण में आम के पौधे का पौधरोपण किया गया। जिसकी जिम्मेदारी मंदिर के सदस्यों द्वारा ली गई। उपरांत मंदिर परिसर में पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण के विषय में विःखः समन्वयक आनंद कुमार नेमा एंव अतिथियो द्वारा अपने विचार व्यक्त किया। वह सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भूमिका निर्माण करने का आह्वान किया गया। जिसमें जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनीष बबेले मंदिर पुजारी दिनेश दुबे सरपंच खेमराज बघेल ग्राम प्रमुख रघुवीर सिंह बघेल राहुल बघेल अभिषेक बघेल रामकुमार अमित साहू अजय राजपूत नरेंद्र बघेल में मैंटर्स नेहा वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरांत नवांकुर संस्था प्रतिनिधि नरेंद्र बघेल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। यह कार्यक्रम बुधवार 5 जून से 16 जून तक गांव गांव शहर शहर के सभी तालाबों कुंआ बावड़ियों की साफ सफाई जन सहयोग एवं श्रमदान किया जाना तय किया गया है। रायसेन नगर पालिका के साथ में मिलकर भी पूरन पुरा तालाब रायसेन में श्रमदान किया। मध्यप्रदेश जन परिषद के ब्लॉक समन्वयक आनंद कुमार नेमा नवांकुर संस्था अध्यक्ष नरेन्द्र बघेल मैंटर्स हीरालाल शर्मा योगेश कुमार गौर नेहा वर्मा नगर विकास प्रस्फुटन समिति रायसेन से ऋषभ भार्गव आदि लोग सम्मिलित हुए।