उल्लास से मनी देव उठनी ग्यारस, खूब बिके गन्ने
वसीम कुरैशी सांंची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
मंगलवार को देव उठनी ग्यारस पर बाजार में भीड उमड पडी। खूब गन्ने की खरीदारी की गई। और पटाखों की ब्रिकी भी हुई।जानकारी के अनुसार देव उठनी ग्यारस का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसी धारणा है कि भगवान विष्णु हर साल असाढ महीने की एकादशी पर सोते हैं एवं कार्तिक एकादशी पर जागते हैं जागने वाली एकादशी को देवप्रबोधिनी कहा जाता है हालांकि कुछ मान्यता यह भी है कि भगवान सोते नहीं है बल्कि योगनिद्रा मे रहते है।ऐसी मान्यता भी है कि भगवान जब शयन मुद्रा में रहते है तब मांगलिक कार्य नहीं होते ।इस दौरान केवल पूजा अर्चना की जाती हैं भगवान के जागने के बाद ही शुभ मुहूर्त शुरू होते है ।आज देव उठनी ग्यारस पर गन्ने की पूजा अर्चना की जाती हैं इसके साथ ही शुभ मुहूर्त शुरू होते ही विवाह कार्यक्रम शुरू हो जाते है आज इस कडी मे नगर के बाजार में खूब भीड़ उमड़ पड़ी गन्ने की भी खूब ब्रिकी हुई ।