वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

कहने को तो अभी ठंड का मौसम पूरी तरह खत्म भी नहीं हो सका एवं गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ कि नगर में पेयजल आपूर्ति लडखडाने की कगार पर पहुंच गई है तथा नलो ने मटमैला पानी उगलना शुरू कर दिया है ।जानकारी के अनुसार नगर में पेयजल संकट से निपटने नगर परिषद प्रशासन हरसंभव प्रयास करता दिखाई देता है परंतु इस नगर की पेयजल समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही है हालांकि पेयजल आपूर्ति हेतु लंबे समय से वाटर प्लांट कंपनी निर्माण में जुटी हुई हैं वाबजूद इसके समस्या जस की तस दिखाई दे रही है इस कंपनी द्वारा बसस्टैंड परिसर में पानी की टंकी निर्मित करा दी है तथा पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सडको की खुदाई तक कर डाली इसके बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो सका ।हालांकि नगर परिषद प्रशासन अपने पूर्व के ट्यूवैलो से जलप्रदाय कर रहा है  इसके साथ ही  बताया जाता है  सेकंडों नलकनेक्शन  अवैधानिक भी चल रहे है इससे भी समस्या बढ गई हैं साथ ही अभी ठंड का मौसम पूरी तरह खत्म भी नहीं हो सका था एवं गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हो सका परन्तु पेयजल व्यवस्था चरमराई दिखाई देने लगी है तथा अभी से नलो से मटमैला जल उगलना शुरू कर दिया है जिससे बीमारी फैलने का अंदेशा जताया जाने लगा है तब आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैसे जैसे गर्मी का मौसम अपने शवाब पर पहुचेगा तब जल समस्या विकराल रूप धारण कर लेगी ।इस स्थिति में नगर वासियों को गंभीर जलसंकट से गुजरना पड़ सकता है अभी से प्रशासन को इस जलसंकट से निपटने के लिए कडे कदम उठाने की जरुरत होगी ।हालांकि कुछ क्षेत्रों में अभी से एक दिन छोड जलप्रदाय किया जा रहा है तथा कुछ क्षेत्रों में जलप्रदाय की समय सीमा मे कटौती भी कर दी गई हैं  प्रशासन को जल प्रदाय के समय जल बचत करने के प्रयास भी करना होगें जिससे आने वाले गर्मी के मौसम में जलसमस्या से निपटा जा सके ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र