गर्मी ने पकड़ी रफ्तार, सूरज की किरणों से बरसने लगी आग, लू का खतरा बढ़ा
-भोपाल विदिशा हाइवे 18 रोड दिन में हुआ सूना
-सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र सहित निजी क्लीनिकों पर बड़ी मरीजों की संख्या
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
वैशाख, जेठ का महिना भीषण गर्मी, तेज धूप और जरा सी असावधानी पर लू लगने का कारण बनता है। पिछले एक सप्ताह से गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए है। सूरज की किरणों से दिन में आग बरसने से सलामतपुर, बेरखेड़ी चौराहा, त्रिमूर्ति चौराहा सहित आसपास क्षेत्र के बाजारों में सन्नाटा छाने की स्थिति बन रही है। कभी कभार आसमान में बादल छा जाने से तेज धूप और आग बरसा रही सूरज की किरणों से लोगों को राहत जरूर मिल जाती है।वैशाख का आधा महिना बीतने वाला है। प्रतिदिन बढता तापमान, गर्म हवाओं से दिन में शरीर को झुलसा देने वाली स्थिति बन रही है।
गर्मी का कहर, लू लगने से बीमार हो रहे लोग, अस्पताल में बड़ी मरीज़ों की संख्या---
जिस प्रकार एकाएक गर्मी ने रोद्र रूप धारण किया है। दिन में सूरज की किरणों और गर्म हवाओं का सामना कठिन हो रहा है। वहीं रात में भी गर्मी और उमस के माहौल से भरपूर नींद लेना कठिन होने लगा है। सुबह 9 बजे से शाम तक गर्म हवाओं का जोर बना रहता है। भीषणतम गर्मी के कारण जरा सी असावधानी लू लगने, बीमार पड़ने का कारण बन रही है। सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. रवि राठौर ने तेज धूप, गर्मी में लोगो से बाहर न निकलने की सलाह दी है। जरूरी होने पर धूप से बचाव और भरपूर पानी पीकर ही घर से बाहर निकलने की सलाह देते हुए कहा कि शीतल पेय पदार्थों का भी बहुत सावधानी से उपयोग करें।