सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM

संकुल केंद्र सांचेत अंतर्गत आने वाले सभी जन शिक्षा केंद्र सांचेत, मूरैलकला एवं नरवर की सभी एकीकृत माध्यमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शालाओं में शाला प्रबंधन समिति का निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा विधिवत गठन किया गया। जन शिक्षा केंद्र सांचेत में 6 एकीकृत माध्यमिक शाला, 2 माध्यमिक शाला एवं 13 प्राथमिक शालाओं में, जन शिक्षा केंद्र मूरैलकला में 6 एकीकृत माध्यमिक शाला, 1 माध्यमिक शाला एवं 15 प्राथमिक शालाओं में,तथा जन शिक्षा केन्द्र नरवर में 3 एकीकृत माध्यमिक शाला 2 माध्यमिक शाला तथा 26 प्राथमिक शालाओं सहित कुल 74 शालाओं में शाला प्रबंधन समिति का गठन हुआ।इसके लिए संकुल प्राचार्य करण सिंह राठौरिया द्वारा प्रत्येक शाला के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए, प्रधानाध्यापक/शाला प्रभारी द्वारा वर्ग वार वंचित, कमजोर एवं सामान्य वर्ग की सूची तैयार कर एजेंडा निकालकर पालकों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। आमंत्रित सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया एवं दीपक शाक्या द्वारा बताया गया कि एसएमसी का गठन प्रत्येक विद्यालय में बैठक आयोजित कर वरिष्ठ कार्यालय के दिशा-निर्देश अनुसार पर्यवेक्षक की उपस्थिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सरपंच प्रतिनिधि एवं वार्ड पंच सहित पूरी कार्यकारिणी का गठन किया गया।नवनिर्वाचित शाला प्रबंधन समिति का स्वागत कर बधाई प्रेषित की गई। समस्त बीआरसी टीम एवं जन शिक्षक साथियों ने मॉनिटरिंग कर गठन की प्रक्रिया में सहयोग कर गठन की जानकारी एकत्रित कर बीआरसी कार्यालय में जमा की |


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM