अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शिवशक्तिधाम हनुमान मंदिर त्रिमूर्ति चौराहा पर 16 जनवरी से 22 जनवरी 2025 साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में छठे दिवस बारात यात्रा निकाली गई। जिसके कथा व्यास पंडित हेमंत भार्गव को स्मृति व साफा, फूल माला एवं समस्त मंडली का भव्य स्वागत करणी सैनिकों द्वारा किया गया। जिसमें राकेश राजपूत, बलवंत सिंह राजपूत, अमित राणा, सौरभ राजपूत, महेंद्र राजपूत, अमित राजपूत, अनित राणा, सुमित सिंह, विकास राजपूत, अनिल राणा, विपिन राजपूत, गौरव राजपूत, नितिन राजपूत, निशांत राजपूत, राघवेन्द्र राजपूत, हेमंत राजपूत, पुष्पदीप राणा एवं अन्य करणी सेना परिवार सांची सलामतपुर शामिल रहा। इस दौरान कथा व्यास जी द्वारा राष्ट्र हित में कार्य करते रहे और राष्ट्र हित में अग्रसर आगे बढ़ते रहे ऐसा सभी को आशीर्वाद दिया।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28