उपार्जन केंद्र हरि प्यारे वेयर हाउस सांचेत पर तोल कांटे पूजन के साथ गेंहू खरीदी शुरू
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत में बुधवार को हरि प्यारे वेयरहाउस पर हुई तोल कांटे की पूजन नर्मदा प्रसाद शर्मा और सोसायटी प्रबंधक सुरेश लोधी द्वारा की गई। जिसमें सेवा सहकारी संस्था मर्यादित सांचेत द्वारा हरि प्यारे वेयर हाउस मैं गेहू उपार्जन केंद्र बनाया गया है।सांचेत 01 एवं सांचेत 02 पर पंडित अरुण शास्त्री द्वारा विद्यिवत पूजा कर बुधवार से गेहूं खरीदी का कार्य शुभारंभ किया गया। इस दौरान समिति प्रबंधक सुरेश कुमार लोधी, सुनील यादव ऑपरेटर, शिवम लोधी, विपिन लोधी, बबलू लोधी, मोहन सिंह, सरपंच कल्याण सिंह लोधी, नर्मदा प्रसाद शर्मा, बड़े भैया राजेंद्र शर्मा फौजी, शिक्षक संतोष बघेल, बाला प्रसाद यादव, विनोद शर्मा, महेश महाराज, गणेश शर्मा, विकास शर्मा, हेमराज पटेल, मोहन चेयरमैन, भारत सिंह मिरैया, अजय गोस्वामी, राजेश लोधी, बबलू लोधी सहित अन्य कृषक बंधु उपस्थित रहे।