-जमकर चले सब्बल, डंडे और लाठी

-सलामतपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध किया बलवे मारपीट का मामला दर्ज

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शनिवार को थाने के कटसारी गांव में एक ही समुदाय के लोगों के बीच खेत की मेड़ के विवाद में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों तरफ के 8 लोग घायल हो गए।सलामतपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध बलवे मारपीट का काउंटर मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को दोपहर के समय कटसारी गांव में खेत की मेड़ के विवाद में एक ही समुदाय के लोगों के बीच बलवा मारपीट हो गई। जिसमें जमकर लाठी, डंडे व सब्बल से मारपीट की गई। दोनों पक्षों के आठ लोगों को चोटें आईं हैं। 3 घायलों को विदिशा रेफर किया गया है। विवाद बच्चों के साथ मारपीट के बाद शुरू हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी तत्काल पुलिस अमले के साथ कटसारी गांव पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले को जांच में लिया। पुलिस ने फरियादी सुरेंद्र यादव पिता कैलाश यादव निवासी कटसारी गाँव की रिपोर्ट पर 14 लोगों के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 351(3), 191(1), 191(2)(3) बीएनएस का मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी विकास यादव की रिपोर्ट पर भी 14 लोगों के विरुद्ध बलवे मारपीट की धाराओं 296, 115(2), 351(3), 191(1), 191(2)(3) में मामला दर्ज किया है। घायलों में भगवान सिंह यादव,  संतोष यादव और गोपाल यादव को विदिशा रेफर किया गया है।

इनका कहना है।

शनिवार दोपहर के समय कटसारी गांव में ज़मीनी विवाद में एक ही समुदाय के लोगों के बीच बलवा मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के 8 लोगों को चोटें आईं हैं। जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजकर दोनों पक्षों के विरुद्ध मारपीट बलवे का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28