बालमपुर मिलिट्री स्टेशन के पास ओमनी वैन घर की बाउंड्रीवॉल से टकराई 4 घायल
-हादसों को रोकने लोगों की मांग स्टेट हाइवे 18 को शीघ्र किया जाए 4 लाईन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर बालमपुर मिलिट्री स्टेशन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भोपाल से अटारी खेजड़ा, जिला विदिशा जा रही एक ओमनी वैन अनियंत्रित होकर एक घर की बाउंड्रीवॉल से टकरा गई।हादसे में वैन में सवार एक बच्चा, दो महिलाएं और चालक समेत कुल चार लोग घायल हो गए। इनमें से 38 वर्षीय महिला संध्या जैन को जादा चोटें आई हैं।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को वैन से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस को सूचना दी। दीवानगंज और सूखी सेवनिया 108 एंबुलेंस के डॉक्टर सुरेंद्र शाक्य, डॉक्टर धर्मेंद्र धाकड़ और पायलट राकेश राठौर एवं पायलट अनिल धाकड़ ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार दिया और घायलों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया।जानकारी के अनुसार, सभी घायल ग्राम अटारी खेजड़ा, जिला विदिशा के निवासी हैं।
शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।