पति के साथ बाईक से भाई को राखी बांधने जा रही बहन गड्ढे में गिरने से हुई घायल
-सिर में गंभीर चोट आने से 108 एम्बुलेंस से भोपाल रेफर
-सलामतपुर थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 का मामला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सोमवार को भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर दोपहर लगभग तीन बजे एक महिला जो मोटरसाइकिल से अपने पति के साथ भाई को राखी बांधने जा रही थी। गड्ढे में मोटरसाइकिल का पहिया जाने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को सलामतपुर पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से भोपाल रेफर किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नर्मदी बाई वंशकार पति भगवान दास वंशकार निवासी प्रेमपुरा अपने पति के साथ मोटर साइकिल से राखी बांधने बागोद गांव जा रही थी। तभी रास्ते में भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के कुल्हाडिया मोड़ पर गाड़ी गड्डे में गिरने से महिला के सिर में चोट आ गई। और उसे 108 एम्बुलेंस से भोपाल अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर हो रहे हैं 8-8 इंच गहरे गड्ढे---इन दिनों भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं। भोपाल से लेकर सलामतपुर त्रिमूर्ति चौराहे तक लगभग 40 किलोमीटर हाईवे की सड़क पर जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, इनकी मरम्मत तो दूर इन्हें चूरी गिट्टी से भरकर खाना पूर्ति भी नहीं की जा रही है। वाहनों की आवाजाही के कारण यह गड्ढे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। कई गड्ढे तो 8- 8 इंच गहरे हैं। ऐसे में इनमें बस हो या ट्रक के दोनों पहिये धंस जाते हैं।भोपाल से बाया विदिशा होते हुए सागर तक पहुंचने के लिए इसी मार्ग का उपयोग किया जाता है। लेकिन वाहन चालकों को गड्ढों के कारण पूरा सफर का मजा किरकिरा हो जाता है। यही नहीं इस मार्ग से रोजाना पूरे प्रदेश के अफसरों, पूर्व सीएम, मंत्रियों का आना जाना भी लगभग रोजाना होता है। बावजूद इसके एमपीआरडीसी विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है।
आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए रहवासियों ने हाइवे 18 को 4 लाईन करने की मांग की---भोपाल विदिशा नेशनल हाइवे 146 और स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, सांची, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने भी इस स्टेट हाइवे 18 सड़क को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि एनएच 146 और स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर, सांची व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।
इनका कहना है।
नर्मदी बाई वंशकार पति भगवान दास वंशकार निवासी प्रेमपुरा अपने पति के साथ मोटर साइकिल से राखी बांधने बागोद जा रही थी। कुल्हाडिया मोड़ पर गाड़ी गड्डे में गिरने से महिला के सिर में चोट आई है जिसे 108 एम्बुलेंस से भोपाल रवाना किया गया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।