गोसाई मोहल्ले की झुग्गी में लगी अज्ञात कारणों से आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक, 40 हज़ार का नुकसान
दीवानगंज रायसेन से नसीम अली। IND28.COM
-सलामतपुर थाना क्षेत्र के दीवानगंज का मामला
सलामतपुर थाना अंतर्गत दीवानगंज के गोसाई मोहल्ले की एक झुग्गी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे झुग्गी झोपड़ी में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक सलामतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीवानगंज चौकी क्षेत्र में गोसाई मोहल्ले निवासी सविता बाई गिर के बेटा बहू इस झुग्गी में रहते थे। आग जब लगी तब परिवार किसी काम से बाजार गए हुए थे। आग लगने की सूचना जैसे ही परिवार को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से आग बुझाई गई। आग पर काबू पाया तब तक झुग्गी में रखा सारा सामान लगभग चालीस हजार रुपए कीमत का जलकर खाक हो गया।आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। आग लगने से पीड़ित परिवार के ओढ़ने बिछाने सहित सारे कपड़े जल गए वहीं घर का जरूरत का सारा सामान जलकर भी खाक हो गया है। पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।