अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना क्षेत्र अंतर्गत नीनोद गांव में 14 जुलाई को एक ग्रामीण की गाय गुम हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित जगदीश रैकवार निवासी नीनोद ने रविवार के दिन पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपनी गाय ढूंढने की गुहार लगाई है। ग्रामीण ने आवेदन में बताया कि उसकी गाय गुम हो गई है कई जगह तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। वहीं जगदीश ने बताया कि गाय के लापता होने से परिवार के सभी सदस्य दुखी हैं। उन्होंने बताया कि गाय उनके परिवार के सदस्य की तरह थी। पीड़ित ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई कर गाय बरामद कराने की मांग की है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28