बारिश में भर-भराकर गिर गया अभिषेक शुक्ला का मकान, मुआवजे के लिए लगाई तहसीलदार से गुहार
-आवेदन देने के बाद भी मौके पर नही पहुंचे पटवारी
सत्येंद्र जोशी रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शहर के वार्ड क्रमांक 17 निवासी अभिषेक शुक्ला स्वर्गीय कमलेश शुक्ला का 3 अगस्त को तेज बारिश होने से नाले का पानी के बहाव की वजह से मकान गिर गया। दीवार गिरने से 20 क्विंटल गेहूं, 5 क्विंटल चना, 50 किलो बासमती चावल, घर, गृहस्ती का सामान सब कुछ नष्ट हो गया है।संबंधित व्यक्ति ने तहसीलदार हर्ष सिंह को आवेदन देकर सहायता की गुहार लगाई है।