सांचेत सौजना सगोनिया में धूमधाम से मनाया गुरुपूर्णिमा पर्व
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
कस्बा सांचेत सौजना सगोनिया में धूमधाम से गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। इस मौके पर जिले के विभिन्न आश्रमों में धार्मिक अनुष्ठान एवं गुरू पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां सभी भक्तों ने अपने-अपने गुरुओं की पूजा अर्चना की और गुरु दक्षिणा भेंट कर उनसे अपने कुशलता का आशीर्वाद लिया । शनिवार को जिले में गुरु पूर्णिमा पर सौजना शिव शक्ति पीठ, पर लोगों ने पौध रोपण किया। इस मौके पर व्यास पीठ से पंडित ओमप्रकाश जी शुक्ला मानस प्रेमी ने श्रद्धालुओं को गुरु पूर्णिमा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा को आषाढ़ पूर्णिमा, व्यास पूर्णिमा और मुडिया पूनो के नाम से जाना जाता है। यह एक पर्व है जिसे लोग त्योहार की तरह मनाते हैं। यह संधिकाल होता है, क्योंकि इस समय के बाद से बारिश में तेजी आ जाती है। पुरातन काल में ऋषि, साधु, संत एक स्थान से दूसरे स्थान यात्रा करते थे। चौमासा या बारिश के समय वे 4 माह के लिए किसी एक स्थान पर रुक जाते थे। आषाढ़ की पूर्णिमा से 4 माह तक रुकते थे, यही कारण है कि इन्हीं 4 महीनों में प्रमुख व्रत त्योहार आते हैं। इस दौरान भजन-कीर्तन कर भंडारे का आयोजन किया गया। ग्राम सगोनिया में शिव मंदिर के पुजारी पंडित अरुण कुमार शास्त्री द्वारा नए शिष्य बनाये सभी को गुरु दान और ज्ञान दिया।