पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर संघमित्रा पत्रकार संघ जिला इकाई ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
अदनान खान रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM
संघमित्रा पत्रकार संघ की जिला इकाई रायसेन द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष अरुण कुमार शैंडे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद को ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर अनेक पत्रकार उपस्थित थे।जानकारी के अनुसार सोमवार को पत्रकारों की सुरक्षा एवं समस्या को लेकर संघमित्रा पत्रकार संघ की जिला इकाई रायसेन ने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मांग की गई है कि आज के समय में पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है तथा पत्रकार प्रिंट मीडिया अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के हो जहां शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं तथा जन जन की समस्या को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं तब कभी भी जनसमस्याओं में रोडा बनने वाले लोगों की अभद्रता एवं दुर्व्यवहार तो सहन करते ही हैं वरन् पत्रकारिता करते समय जान भी जोखिम में पड़ जाती है जिससे पत्रकार सुरक्षित नहीं रह पाते माननीय मुख्यमंत्री जी से पत्रकार संगठन मांग करता है कि अन्य प्रदेशों की तरह मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए । जबकि देश के अन्य प्रदेश सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर चुकी है ।मप्र में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाये। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरुण कुमार शैंडे के अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार तिलक शाक्या सलमान शेख वरिष्ठ पत्रकार संजय चौहान वरिष्ठ पत्रकार इलियास खान एवं हुकुम तेकाम सहित अन्य उपस्थित थे।