वेतन न मिलने पर जनशिक्षक संघ ने रायसेन कलेक्टर को दिया ज्ञापन
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
वेतन न मिलने पर जनशिक्षक संघ ने एक ज्ञापन रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे को सौंपा है। ज्ञापन जन शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह भदौरिया की टीम द्वारा दिया गया है। इसमें समग्र शिक्षा अभियान जिला रायसेन में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत लोक सेवकों को माह अगस्त 2024 का वेतन आज दिनांक तक न मिलने की बात कही गई है। जिस पर श्री दुबे द्वारा शीघ्र वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह भदौरिया, जिला संरक्षक सूर्य प्रकाश सक्सेना, जिला महामंत्री अशोक मालवीय, बीएसी महेश कुमार शिल्पी, जनशिक्षक शिवशरण जाट, रामबाबू धाकड़,दीपक शाक्या, रोशन शिल्पी, संजय मालवीय, कल्याण सिंह, सुरेंद्र कुमार आगरे आदि शामिल थे।