रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM 

किसान जागृति संगठन ने सोमवार को किसान नेता के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में गैरतगंज टीआई के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर रायसेन एसपी के नाम एक ज्ञापन एडिशनल एसपी अमृत मीणा को सौंपा है। गौरतलब है कि गैरतगंज किसान संगठन के नेता मुकेश धाकड़ से गेरतगंज टीआई इन्द्राज सिंह ठाकुर ने 24 जनवरी की अर्धरात्री को मुकेश धाकड़ के निवास गांव पटी में सोते से उठाकर थाने जाने को कहा। इस पर मुकेश धाकड़ ने कारण पूछा तो टीआई आग बबूला हो गए। टीआई ने किसान नेता मुकेश धाकड़ से अपराधियों जैसा व्यवहार कर उनके साथ खींचा तानी कर दुर्व्यवहार किया। इस घटना के विरोध में ज्ञापन पुलिस अधिक्षक के नाम से एडिशनल एसपी अमृत मीणा को दिया गया है। टीआई के खिलाफ कानूनी एवं विभागीय कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन देने किसान जागृति संगठन के प्रमुख इरफान जाफरी, प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार रज्जू भैय्या, जिला अध्यक्ष रंजीत यादव, महासचिव रामस्वरूप राठौर, किसान नेता बशीर उद्दीन, मेहबूब खाँ, जाहिद खाँ मौजूद रहे।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM