पंचायत सचिव अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 26 जुलाई को कलेक्टर रायसेन को सौंपेंगे ज्ञापन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
रायसेन जिले के मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन एवं महासंघ के समस्त पंचायत सचिवों द्वारा 26 जुलाई बुधवार को सुबह 11 बजे जिला स्तरीय ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संबोधित एक ज्ञापन रायसेन कलेक्टर को सचिवों की विभिन्न मांगों का दिया जाएगा। मुकेश कुमार मीडिया प्रभारी मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन जिला रायसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन देने के दौरान रायसेन जिले के सातों ब्लाक के समस्त पंचायत सचिवों मौजूद रहेंगे। पंचायत सचिवों की प्रमुख मांगे हैं जिनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन, सातवां वेतनमान का लाभ और पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाना शामिल हैं।मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, जिला अध्यक्ष गिरजेश शर्मा, सातों ब्लाक अध्यक्ष ,मीडिया प्रभारी एवं जिले के समस्त पंचायत सचिवो की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा जाएगा।